Raksha Bandhan 2021 Bollywood Songs: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई भी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है। भाई-बहन का ये प्यार भरा त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। यही वजह है कि इस पर्व पर हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में गाने भी बने हैं, जो सुपरहिट हैं।
इस बार 22 अगस्त को आप भी बॉलीवुड फिल्मों के गाने बजाकर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मना सकते हैं।
गाना: राखी धांगों का त्योहार
फिल्म: राखी
सिंगर: मोहम्मद रफी
गाना: मेरी बहना ये राखी की लाज...
गाना: बहना ने भाई की कलाई से...
फिल्म: रेशम की डोर
गाना: ये रक्षाबंधन सबसे बड़ा त्योहार है...
एल्बम: रक्षाबंधन
सिंगर: बेला सुलेखा
गाना: मेरे भइया, मेरे चंदा...
फिल्म: काजल
सिंगर: आशा भोसले
गाना: ये राखी बंधन है ऐसा...
फिल्म: बेईमान (1972)
सिंगर: लता मंगेशकर, मुकेश
गाना: भइया मेरे, राखी के बंधन को निभाना...
गाना: नहीं मैं, नहीं देख सकता तुझे रोते हुए...
फिल्म: मजबूर
सिंगर: किशोर कुमार
गाना: मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया
फिल्म: तिरंगा
सिंगर: साधना सरगम
गाना: हम बहनों के लिए...
फिल्म: अंजाना
सिंगर: लता मंगेशकर
गाना: फूलों का तारों का...
फिल्म: हरे रामा हरे कृष्णा