Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Raksha Bandhan 2019: बॉलीवुड सितारों के ये भाई-बहन फिल्मों से हैं दूर, फिर भी हैं फेमस

Raksha Bandhan 2019: बॉलीवुड सितारों के ये भाई-बहन फिल्मों से हैं दूर, फिर भी हैं फेमस

Raksha Bandhan 2019: 15 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 12, 2019 13:47 IST
Deepika Padukone with Anisha and Arjun Kapoor with Anshula
Deepika Padukone with Anisha and Arjun Kapoor with Anshula

Raksha Bandhan 2019: इस साल 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ये पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है। इस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है और बहन भी भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। बॉलीवुड में भी रियल लाइफ में भाई-बहन की जोड़ियां हैं, जिनमें कुछ एक्टिंग के क्षेत्र में ही हैं, लेकिन कुछ फिल्मी दुनिया से दूर हैं। भले ही वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी उनकी चर्चा होती रहती है। 

दीपिका पादुकोण-अनीशा पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी बहन अनीशा फिल्मों से दूर हैं। अनीशा अपनी बहन दीपिका से पांच साल छोटी हैं। भले ही वह फिल्म इंडस्ट्री से बिलॉन्ग नहीं करती हैं, लेकिन खेल के क्षेत्र में उनका काफी नाम है। वह एक गोल्फर हैं और 12 साल की उम्र से ही उन्होंने खेलना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन पर अपने भाई को बाजार की मिठाई नहीं अपने हाथों से बने मालपुए खिलाइए, ये है Recipe

   
सलमान खान-अर्पिता खान

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान को पलकों पर बैठा कर रखते हैं। जी हां, तीनों भाईयों की लाडली अर्पिता खान फिल्मों से दूर हैं, लेकिन खान परिवार की बेटी होने के कारण वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। उनके पति आयुष शर्मा भी एक्टर हैं और उन्होंने 'लवरात्रि' फिल्म से डेब्यू किया। खबरों की मानें तो बेटे आहिल शर्मा की मां अर्पिता जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

अभिषेक बच्चन-श्वेता नंदा

अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा अपने पिता अमिताभ बच्चन की लाडली हैं। वह एक लेखिका, जर्नलिस्ट, होस्ट और मॉडल रह चुकी हैं। श्वेता ने भले ही फिल्में नहीं की हैं, लेकिन वह विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं। साल 1997 में उन्होंने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की। श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

अक्षय कुमार-अल्का भाटिया

'मिशन मंगल' एक्टर अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का भाटिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वह पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने खुद से 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की थी। 

Akshay Kumar with sister Alka Bhatia

Akshay Kumar with sister Alka Bhatia

अर्जुन कपूर-अंशुला कपूर

बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने भाई अर्जुन कपूर और सौतेली बहनें जाह्नवी-खुशी को सपोर्ट करते जरूर दिख जाती हैं। बता दें कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी और उनसे दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं।

Also Read:

Raksha Bandhan 2019: भाई-बहन के रिश्ते में आई दूरियों को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये टिप्स

Raksha Bandhan 2019: बॉलीवुड के ये गाने रक्षाबंधन के त्योहार को बना देंगे और भी खास

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement