Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से होटल में शादी रचा ली? पूरी खबर पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

क्या राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से होटल में शादी रचा ली? पूरी खबर पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

राखी सावंत ने NRI से मुंबई के होटल में शादी रचा ली है? यह खबर आज सुबह से मनोरंजन की बड़ी खबर बनी हुई है लेकिन इस खबर के पीछे का सच जानने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2019 16:19 IST
राखी सावंत
Image Source : राखी सावंत

राखी सावंत ने NRI से मुंबई के होटल में शादी रचा ली है? यह खबर आज सुबह से मनोरंजन की बड़ी खबर बनी हुई है लेकिन इस खबर के पीछे का सच जानने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां राखी सावंत ने शादी कर ली है, इस खबर ने हर जगह तहलका मचा दिया लेकिन इसके पीछे का सच जानने के बाद लोग हैरान तो हुए ही लेकिन हंसी भी आ गई।

फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के गुपचुप तरीके से मुंबई के जे डब्लू मैरियट में शादी करने की खबर वायरल हो रही है। राखी सावंत की शादी की खबर दरअसल एक वेबसाइट ने अपने छापी थी।इसमें लिखा था कि राखी सावंत ने एक एनआरआई (NRI) लड़के से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसमें आगे यह भी लिखा था कि यह शादी उन्होंने मुंबई के जे डब्लू मैरियट होटल में 28 जुलाई को की हैl इसके अलावा इसमें यह जानकारी भी दी गई थी कि यह शादी पूर्णता गोपनीय रखी गई थी। इसमें मात्र घरवालों को बुलाया गया था। जिनकी उपस्थिति भी मात्र 4-5 लोगों की ही थी। इसके अलावा इस बात को दबाकर रखने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने होटल के हॉल के बजाय कमरे में शादी की है।

इस बारे में जब राखी सावंत से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से इस खबर को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह शादी-शुदा नहीं हैंl इस बारे में बताते हुए राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने कुछ OTT प्लेटफॉर्म के लिए कुछ ब्राइडल लुक में शूट किया है। इस बारे में आगे बताते हुए राखी सावंत ने कहा कि पता नहीं क्यों लोग उन्हें चैन से जीने नहीं देते।

राखी सावंत कहती है, ‘मैं बिलकुल भी शादी शुदा नहीं हूं और कल जे डब्लू मैरियेट में मेरा कैटलॉग शूट था।’ राखी ने आगे कहा, ‘कृपया इस बात को समझिये कि किसी एक्ट्रेस ने अगर मेहंदी लगा ली है तो शादी हो गई हैl एक रिंग पहन ली तो शादी हो गईl अस्पताल से बाहर आ रही हैं तो अबॉर्शन करवा लिया। दो-चार लोगों के साथ घूम रही हैं तो सिक्रेटली शादी कर ली, यह सब क्या हैl एक एक्ट्रेस को जीना नहीं चाहिए क्या? मांग में सिंदूर लगा लिया तो शादी हो गईl हम सीरियल भी कर सकते है। हम शूटिंग भी कर सकते हैंl’

गौरतलब है कि राखी सावंत बॉलीवुड की फिल्मों में स्पेशल नंबर करने के लिए प्रसिद्ध हैं और वह कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं। इससे पहले दीपक कलाल के साथ राखी के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें दोनों जल्द शादी करने की बात कह रहे थे।

Also Read:

फिल्मी कहानी से कम नहीं गुज़री संजय दत्त की जिंदगी, नरगिस-सुनील के साथ कुछ यूं बीते हर लम्हें

29 साल की जसलीन को अनूप जलोटा ने बताया था गर्लफ्रेंड, लेकिन 'आप की अदालत' में उन्होंने खोले अपने रिलेशन को लेकर कई राज़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement