Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राखी सावंत ने किए निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए क्यों हो गईं भावुक

राखी सावंत ने किए निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे, जानिए क्यों हो गईं भावुक

राखी सावंत का फिल्मी करियर हमेशा से डगमगाता रहा है। कई फिल्मों में उन्होंने अपने ठुमकों पर दर्शकों को भी नचाया है। लेकिन पिछले काफी समय से उन्हें किसी भी आइटम नंबर में नहीं देखा गया है। हाल ही में उन्होंने राजी खंडेलवाल के शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' के एपिसोड में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 01, 2018 11:04 IST
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का फिल्मी करियर हमेशा से डगमगाता रहा है। कई फिल्मों में उन्होंने अपने ठुमकों पर दर्शकों को भी नचाया है। लेकिन पिछले काफी समय से उन्हें किसी भी आइटम नंबर में नहीं देखा गया है। अब राखी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि निर्माताओं ने जब काम देने से मना कर दिया, तब उन्हें अपने रंग-रूप में सुधार लाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी। राखी जिनका असली नाम नीरू भेदा है, उन्होंने वीकेंड चैट शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' के एक एपिसोड की शूटिंग की। एक बयान में कहा गया कि जब शो के मेजबान राजीव खंडेलवाल ने राखी को नीरू कहकर पुकारा तो वह बहुत भावुक हो गईं।

राखी ने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे मनोरंजन उद्योग में जाने की इजाजत कभी नहीं दी और अगर वे मुझे नाचते देख लेते तो पीटकर लाल-पीला कर देते। आखिरकार मैं जब मुंबई पहुंची, तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा।"

उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि ऐसे विचार शून्य लोगों के सामने नाचने के बजाय मैं डांस बार में डांस करूंगी। मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक और रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली।" बता दें कि 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' का प्रसारण जी टीवी पर होता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement