जब से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है, तब से कई राजनेताओं के साथ-साथ हस्तियां भी वैक्सीन की पहली डोज ले रही हैं। उसी लिस्ट में अब बॉलीवुड फिल्मकार राकेश रोशन भी शामिल हो गए हैं। राकेश रोशन ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों से बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन पहली डोज ली है। राकेश रोशन ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कोरोना का टीका लगाया। 'कोई मिल गया' निर्देशक ने ट्वीट किया, "कोवीशील्ड की पहली खुराक ली गई, गो अहेड।"
फिल्म निर्देशक राकोश रोशन ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान उन्होंने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दूसरे चरण कोरोना का टीका लगवाने वाले बड़े नामों में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख कमल हासन भी शामिल हैं। उन्होंने चेन्नई में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी। साथ ही कहा कि ये वैक्सीन आपके साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखेगा।
कमल हासन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- "मुझे अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए टीका लगाया गया, जो ना सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की भी देखभाल करता है।"
सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और कई निजी अस्पतालों में शुल्क के साथ कोविड-19 की वैक्सीन लगवा सकते हैं।