Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राकेश रोशन: पाकिस्तान ने बॉलीवुड के लिए खोले दरवाजे, हमें भी बढ़ना चाहिए आगे

राकेश रोशन: पाकिस्तान ने बॉलीवुड के लिए खोले दरवाजे, हमें भी बढ़ना चाहिए आगे

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंद्ध को अब हटाया जा चुका है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम के अभिनय सजी फिल्म निर्माता राकेश रोशन की फिल्म 'काबिल' बुधवार रात पाकिस्तान में रिलीज कर दी गई है। इस पर राकेश का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : February 03, 2017 14:45 IST
rakesh roshan
rakesh roshan

मुंबई: पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंद्ध को अब हटाया जा चुका है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम के अभिनय सजी फिल्म निर्माता राकेश रोशन की फिल्म 'काबिल' बुधवार रात पाकिस्तान में रिलीज कर दी गई है। इस पर राकेश का कहना है कि पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के लिए अपने दरवाजे दोबारा खोल दिए हैं, इसलिए भारतीयों को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। पिछले साल 18 सितंबर को हुए उड़ी हमले और उसके बाद की घटनाओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी तनाव पैदा कर दिया, जिससे दोनों ओर का मनोरंजन उद्योग भी प्रभावित हुआ था।

इसे भी पढ़े:-

'काबिल' के सीमा पार रिलीज होने से राकेश रोशन को कुछ उम्मीद जगती दिखी है। राकेश ने बताया, "मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं तो हमें भी आगे बढ़ना चाहिए।" उन्होंने कहा, "यह फिल्म पाकिस्तान के कराची में रिलीज की गई। इसका बुधवार रात 11 बजे का पहला शो हाउसफुल रहा। गुरुवार को फिल्म पूरे कराची, रावलपिंडी और हैदराबाद (सिंध) में दोपहर 3, शाम 6 और 9 बजे के शो पर रिलीज की गई है। शुक्रवार से पूरे पाकिस्तान में फिल्म का प्रदर्शन होगा।"

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 'काबिल' को बुधवार रात 9 बजे सेंसर प्रमाण पत्र मिला था। फिल्म में केंद्रीय भूमिका राकेश रोशन के पुत्र अभिनेता रितिक रोशन ने निभाई है। रितिक ने फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म को भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी पसंद किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement