Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘काबिल’ और ‘रईस’ के बेहतरीन प्रदर्शन बोले राकेश रोशन

‘काबिल’ और ‘रईस’ के बेहतरीन प्रदर्शन बोले राकेश रोशन

शाहरुख खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। खास बात तो यह है कि जहां एक तरफ किंग खान की 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, वहीं राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाउस में बनी...

India TV Entertainment Desk
Published : February 02, 2017 18:41 IST
rakesh roshan
rakesh roshan

मुंबई: शाहरुख खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। खास बात तो यह है कि जहां एक तरफ किंग खान की 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, वहीं राकेश रोशन के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'काबिल' भी पीछे नहीं है। हाल ही में फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा कि दोनों ही फिल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और यह काफी अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले वह काफी परेशान थे।

इसे भी पढ़े:-

बॉलीवुड का पुराना मशहूर गीत गुनगुनाते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की, "हमारे लिए बहुत अच्छा है कि दोनों फिल्में अच्छा कर रही हैं। सारा जमाना, सिनेमा का दीवाना।" राकेश रोशन ने मंगलवार की रात को लोकमत स्टाइल अवॉर्ड के मौके पर संवाददाताओं से यह बात कही। निर्माताओं ने बताया, "ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'काबिल' ने अपनी रिलीज के 7 दिनों के भीतर 79.60 करोड़ रुपये की कमाई की।"

राकेश रोशन इससे खुश हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि हमने कड़ी मेहनत और लगन के साथ यह फिल्म बनाई। फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला और इससे भविष्य में मुझे अच्छी फिल्में बनाने के लिए अधिक उर्जा और उत्साह मिला है।" उन्होंने कहा, "'काबिल' को मिल रहे प्यार से ठीक वैसा महसूस हो रहा है, जैसा 'कहो ना प्यार है' के लिए हुआ था।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement