नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे करने के साथ ही एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए हैं। खबर है कि उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने एक चार्जशीट फाइल की है। राकेश रोशन पर एक लेखक की कहानी चोरी कर, उस कहानी को अपनी फिल्म 'कृष 3' में दिखाने का आरोप है। कृष 3 के कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में राकेश रोशन पर 2016 में उत्तराखंड के एक लेखक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।(अनुष्का नहीं, यह फैशन गर्ल बनने जा रहीं थी प्रभास की हीरोइन )
राकेश रोशन के खिलाफ पिछले साल मई में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें देहरादून के स्थानीय लेखक रूपनारायण सोंकर ने राकेश रोशन पर आरोप लगाया था कि 2013 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर किताब 'सूरदन' से कहानी चुराकर राकेश रोशन ने अपनी फिल्म 'कृष 3' में दिखाई है। देहरादून के डालनवाला पुलिस स्टेशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई, जिसमें ये दावा किया गया है कि राकेश के खिलाफ सबूत हैं। लेखक के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया है कि राकेश रोशन को समन भेजा जाए और अगर वो इसका जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
साथ ही आपको यह भी बता दें कि राकेश रोशन ने बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में राकेश के बेटे रितिक रोशन ने उनके लिए ट्विटर पर एक मैसेज ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''पापा के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने की खुशी में जश्न मना रहा हूं। लेकिन वो अभी भी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं ताकि वो 100 साल यहां पूरे कर सकें, थैंक्स पापा आपने हमारे सामने कभी न पा सकने वाला यह उदाहरण पेश किया।''
राकेश रोशन ने साल 1970 में आई फिल्म 'घर घर की कहानी' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। लेकिन उन्हें अभिनय में कुछ खास सफलता हासिल न हों सकी, जिसके बाद वह फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में आ गए। 1980 में राकेश ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'फिल्मक्राफ्ट' शुरू की। उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'आप के दीवाने' थी जो सफल नहीं हो पाई, लेकिन इसके बाद आई फिल्म 'कामचोर' जबरदस्त हिट फिल्म रही। 1987 में फिल्म खुदगर्ज से राकेश रोशन ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा और उन्होंने खून भरी मांग, किशन कन्हैया, करण अर्जुन और कोयला जैसी फिल्में निर्देशित कीं। राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक रोशन के साथ 'कहो न प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी कई सफल फिल्में की हैं।