जयपुर: हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हुए हमले के बाद करणी सेना का विरोध अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर चल रहे विरोध में अब नया मोड़ आ गया। राजपूत समूहों ने इस फिल्म का शीर्षक बदलने और इस फिल्म की रिलीज से पहले इसकी समीक्षा किए जाने की मांग की है। हालांकि भंसाली प्रोडक्शंस ने यह स्पष्ट किया है कि रानी पद्मावती और अलाउदीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं डाला गया है।
इसे भी पढ़े:-
- VIDEO: टाइगर ने किया खुलासा, जैकी श्रॉफ करते थे ये काम
- जयपुर में हुए हंगामे के बाद भंसाली ने रद्द की 'पद्मावती' शूटिंग
राजपूत सभा द्वारा बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गई कि वे और करणी सेना इस मांग को लेकर सहमत हैं कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।
हालांकि, राजपूत सभा के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने यह मांग भी की है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले इसे दिखाने के लिए समूह द्वारा एक समीक्षा समिति गठित की जाए। हालांकि, भंसाली प्रोडक्शंस द्वारा इस अनुरोध पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान करणी सेना के कुछ सदस्यों ने यह मांग भी उठाई कि इस फिल्म का शीर्षक बदला जाना चाहिए और पद्मावती के नाम पर कोई फिल्म नहीं बननी चाहिए। इस मांग का करणी सेना के राज्य अध्यक्ष महिपाल सिंह ने समर्थन किया।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।