झुंझुनूं: अभिनेता राजपाल यादव ने आज यहां कहा कि सलमान खान को हिरण के शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने के फैसले से काफी दुखी है।
झुंझुनूं के मंडावा में एक शूटिंग के सिलसिले में आए राजपाल यादव ने बताया कि फैसला सुनकर उन्हें काफी दुख हुआ। लेकिन हम अदालत के फैसले का सम्मान करते है। यह तय है कि पूरा बॉलीवुड सलमान खान और उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि सलमान खान के साथ काम करने वाले जानते है कि वह किस तरह से लोगों और परिवारों की नैतिक और आर्थिक मदद करते है।
बता दें, 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा के साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि उनके साथ मौजूद 4 आरोपी कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है।