Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजपाल यादव कभी करते थे फ़ैक्टरी में दर्ज़ी का काम, आज हैं कामेडी के सरताज

राजपाल यादव कभी करते थे फ़ैक्टरी में दर्ज़ी का काम, आज हैं कामेडी के सरताज

राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने से की, लेकिन कॉमेडी रोल करना उनके फिल्मी करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 16, 2020 12:04 IST
rajpal yadav - India TV Hindi
राजपाल यादव 

बॉलीवुड में कॉमेडियन की लिस्ट देखी जाए तो बहुत लम्बी होगी पर बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट देखी जाए तो उसमें राजपाल यादव का नाम ज़रूर होगा। मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव आज 49 साल के हो गए  हैं। 16 मार्च 1971 को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल यादव आज हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन में से एक है। उन्होंने कॉमेडी को एक नया चेहरा दिया। 

राजपाल यादव का बचपन ग़रीबी में ही गुजरा। उनके पिता खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे। परिवार बड़ा होने की वजह से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया था और राजपाल यादव को इंटर की पढ़ाई के बाद ही एक फ़ैक्ट्री में टेलर का काम शुरू करना पड़ा था। कुछ साल टेलर की नौकरी करने के बाद वह वहाँ से दिल्ली चले गए और उन्हें वहाँ 20,000 रुपये की नौकरी मिल गयी। हालांकि उनका मन हमेशा से ही ऐक्टिंग करने का था, इसलिए उन्होंने एक दिन मन बनाकर अपनी नौकरी छोड़ दी और मुंबई चले गए। मुंबई जाकर उन्होंने अपनी नयी जिंदगी शुरू की और उन्हे दूरदर्शन पर एक शो मे काम करने का मौका मिल गया। उनका पहला शो 'मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल' था। यह शो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' का सीक्वल था।

राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने से की, लेकिन कॉमेडी रोल करना उनके फिल्मी करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। राजपाल यादव द्वारा एक कम्पनी से फ़िल्म बनाने के लिए उधार लिये गए पैसे ना चुकाने पर उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था। अब दोबारा राजपाल यादव ने फिल्मों में काम शुरू किया है, जल्द ही वे कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूलभुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट में राजपाल यादव ने अहम रोल निभाया  था।

राजपाल यादव ने अपनी ज़िंदगी में कई अवार्ड विनिंग फ़िल्में की हैं। उनकी कॉमेडी का स्टाइल काफी अलग है जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। 'हंगामा', 'भूल भूलैया', 'चुप चुप के', 'ढोल', 'वक़्त-द रेस अगेन्स्ट टाइम' जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी खूब पसंद की गई।

इन दिनों राजपाल यादव की फ़िल्में कम ही देखने को मिलती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी फ़िल्मों में काम करके बॉलीवुड पर एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसे कोई और नहीं बना सकता। इंडिया टीवी  की तरफ से भी राजपाल  यादव को उनके जन्मदिन के लिए बधाई। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement