![Rajnikant](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज हुई है। फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे। 2.0 के बाद रजनीकांत की फिल्म 'पेटा' आने वाली है। फिल्म में रजनीकांत एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में आपको भरपूर एक्शन दिखने वाला है।
सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि उनकी आगामी तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'पेटा' मनोरंजक और उनकी 1990 की फिल्मों जैसी होगी। 'पेटा' का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। 'पेटा' के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने फिल्म को एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म बताया। रजनीकांत ने 'पेटा' की शुरुआत की प्रक्रिया के बारे में बताया।
रजनीकांत ने कहा, "जब सन पिक्चर्स के सेम्बियन और कन्नन घर आए थे और मुझसे अपने प्रोडक्शन में अभिनय करने का आग्रह किया तो मैंने उन्हें तुरंत हां कह दिया। कार्तिक सुब्बाराज ने मुझे इसकी कहानी सुनाई। कार्तिक की कहानी मेरे दिमाग में थी और दूसरे निर्माताओं की कहानी भी मैंने सुनी थी, लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं था।"
रजनीकांत ने कहा, "इसके बाद मैंने फिर से कार्तिक को इस साल बुलाया और फिर से कहानी सुनाने को कहा। इस बार उन्होंने कहानी को बेहतरीन तरीके से सुनाया, जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर थी।"
सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'पेटा' के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि रजनीकांत इसमें एक प्रोफेसर की भूमिका में है, जिसका अतीत हिंसक रहा है।
रजनीकांत की फिल्म 2.0 बहुत अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर कई फिल्मों के रिकार्ड तोड़ चुकी हैं। अब देखना ये है कि रजनीकांत की फिल्म पेटा क्या कमाल दिखा पाती है।
(इनपुट-आईएएनएस)