Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मोदी के फैसले को मिला रजनीकांत का समर्थन, कही ये बात

मोदी के फैसले को मिला रजनीकांत का समर्थन, कही ये बात

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया। उनके इस फैसले के कारण पूरे भारत में हलचल पैदा हो गई है। जहां एक तरफ कुछ लोग उनके इस निर्णय से काफी खुश हैं तो वहीं...

India TV Entertainment Desk
Published on: November 09, 2016 18:00 IST
modi- India TV Hindi
modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया। उनके इस फैसले के कारण पूरे भारत में हलचल पैदा हो गई है। जहां एक तरफ कुछ लोग उनके इस निर्णय से काफी खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। हमारे बॉलीवुड के भी कई सितारों ने मोदी के फैसले का समर्तन किया है।

इसे भी पढ़े:- 500-1000 रुपये के नोट बंद होने पर UP में हाई अलर्ट, बिहार में लोग परेशान

मोदी ने अपनी सरकार के इस फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्होंने बुधवार को जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करें। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को खत्म करने की घोषणा के दूसरे दिन मोदी ने ट्वीट किया, "भष्ट्राचार, कालाधन और आतंकवाद से लड़ने के लिए एक ऐतिहासिक कदम।"

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत सहित बहुत सारे फिल्म अभिनेताओं ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की है। मोदी ने लोगों को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का अवसर दिया है।

रजनीकांत ने ट्वीट किया, "मैं आपको सलाम करता हूं। नए भारत का जन्म हुआ है। जय हिंद।" इसके जवाब में मोदी ने कहा, "आपको धन्यवाद। हम सबको एक समृद्ध, सम्मिलित और भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।" बॉलीवुड के जिन सितारों ने इस कदम का स्वागत किया है, उनमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और अनुष्का शर्मा शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement