Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2.0 Movie Box Office Collection: रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी रही हिट, फिल्म ने किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार

2.0 Movie Box Office Collection: रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी रही हिट, फिल्म ने किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 11, 2018 9:16 IST
2.0 Box office collection
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR 2.0 Box office collection

अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी बॉक्स-ऑफिस पर झूम मचा रही है। फिल्म 2.0 अभी तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं और वर्ल्डवाइड अब 600 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार विलेन का रोल निभाते नजर आएं। अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार साथ नजर आए थे और यह जोड़ी हिट रही है।

फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी अच्छी कमाई कर रहा है। हिंदी वर्जन भी 150 करो़ड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। हिंदी वर्जन के राइट्स धर्मा प्रोडक्शन ने खरीद लिए हैं। इसकी जानकारी करण जौहर ने ट्वीट करके दी।

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने 11 दिन में 600 करोड़ की कमाई करके बाकि फिल्मों के लिए बैंचमार्क सेट कर दिया है। वर्ल्डवाइड 620 करोड़ की कमाई करके 2.0 ने संजय लीला बंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म 'पद्मावत' ने वर्ल्डवाइड 560 करो़ड़ का बिजनेस किया था। इसके साथ ही 2.0 तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने यूएस बॉक्स-ऑफिस पर 5 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

यह फिल्म चीन में भी रिलीज हो रही है। फिल्म चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। जिसमे से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर 3डी वर्जन दिखाया जाएगा। फिल्म के चीन में रिलीज होने की बात 2.0 के प्रोड्यूसर्स ने की थी। 

फिल्म में वीएफएक्स काफी शानदार है इसके साथ ही अक्षय कुमार का नेगेटिव रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अक्षय कुमार की बाकि फिल्मों की तरह 2.0 से भी एक मैसेज दिया गया है।

Also Read:

वजन कम करने के बाद सारा अली खान को एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाई थीं अमृता सिंह

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की नई तस्वीरें आई सामने, सात फेरे लेते दिखे दोनों

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement