Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ईरानी फिल्म से ‘न्यूटन’ की नकल के विवाद में बोले डायरेक्टर

ईरानी फिल्म से ‘न्यूटन’ की नकल के विवाद में बोले डायरेक्टर

राजकुमार राव के अभिनय से सजी 'न्यूटन' को देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्मकार अमित वी. मासुरकर के निर्देशन में बनी 'न्यूटन' ईरानी...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 25, 2017 8:44 IST
rajkummar- India TV Hindi
rajkummar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय से सजी 'न्यूटन' को देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्मकार अमित वी. मासुरकर के निर्देशन में बनी 'न्यूटन' ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलट' से प्रेरित है। हालांकि अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मासुरकर ने कहा है कि वह इस ईरानी फिल्म से पूरी तरह अनजान थे और जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उन्हें दोनों फिल्मों को देखना चाहिए और इस बात का पता लगाना चाहिए कि क्या यह फिल्म उसकी नकल है।

'न्यूटन' को ऑस्कर 2018 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। इस खबर की घोषणा के एक दिन बाद कई रपटों में दावा किया गया कि यह फिल्म 2001 की ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलट' की नकल है। यह एक निर्वाचन अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है, जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए जंगली और दूरवर्ती स्थान की यात्रा करता है। क्या उनकी फिल्म ईरानी फिल्म से प्रेरित है? अमित ने कहा, "मैंने इसकी कहानी 2013 में लिखी थी, और आठ महीने बाद मैं मयंक तिवारी (पटकथा लेखक) के साथ इसकी पटकथा पर काम कर रहा था।"

उन्होंने कहा, "इस कहानी का इरादा हमारे लोकतंत्र में आबादी के उस वर्ग के बारे में बात करना है, जो वोट देने की इच्छा रखता है। यह कहानी मेरे दिल से निकली है। मुझे सीक्रेट बैलट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।" अमित के अनुसार, "मुझे लगता है कि शूटिंग शुरू होने के दो दिन पहले किसी ने मुझसे कहा था कि क्या मैंने वह ईरानी फिल्म देखी है। मैंने फिल्म की कुछ क्लिपिंग ऑनलाइन देखी और मैंने पाया कि उस फिल्म से हमारी फिल्म की कोई समानता नहीं है।" (भंसाली की 'पद्मावती' पर करणी सेना ने फिर बोला हमला, जला डाले पोस्टर)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement