अभिनेता राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर 'ओमेर्टा' के अपने दिनों को याद किया। राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह घनी दाढ़ी व मूंछ के साथ नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के साथ कैप्शन में वह लिखते हैं, "हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगओमेर्टा।"
'ओमेर्ता' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे हंसल मेहता ने निर्देशित किया था। यह पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख पर आधारित है। फिल्म की कहानी साल 1994 में भारत में पश्चिमी देशों के पर्यटकों के अपहरण के मामले के इर्द-गिर्द बुनी हुई है, जिसके लिए उमर को गिरफ्तार किया गया था।
राजकुमार आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'मेड इन चाइना' में दिखाई दिए थे। आने वाले समय में वह 'लूडो', 'रूहीअफ्जा' और 'छलांग' में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह मैन बुकर प्राइज विजेता उपन्यास 'द व्हाइट टाइगर' के फिल्मी रुपांतरण में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ काम करते दिखाई देंगे।