Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो इस तरह राजकुमार राव ने सीखा डांस

...तो इस तरह राजकुमार राव ने सीखा डांस

राजकुमार राव को 'शाहीद' और 'ट्रैप्ड' जैसी ज्यादातर ऑफ बीट वाली फिल्मों में ही अभिनय करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार वह अपनी आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' में थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार उनके डांस का हुनर निकलकर सामने आया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 10, 2017 14:50 IST
raj
raj

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को 'शाहीद' और 'ट्रैप्ड' जैसी ज्यादातर ऑफ बीट वाली फिल्मों में ही अभिनय करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार वह अपनी आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' में थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार उनके डांस का हुनर निकलकर सामने आया है। लेकिन हाल ही में राजकुमार राव ने अपने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि उन्होंने डांस कैसे सीखा। अपने डांस को लेकर राजकुमार का कहना है कि उन्होंने कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा है। राजकुमार ने एक बयान में कहा, "छोटे शहर के ज्यादातर लोगों की तरह मैंने भी कलाकारों को देखकर नृत्य सीखा है।"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता 'बरेली की बर्फी' में एक छोटे शहर के युवक प्रीतम विद्रोही की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने इस सप्ताह लॉन्च हुए 'ट्विस्ट कमरिया' गीत में अपना नृत्य कौशल दिखाया। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा कृति सेनन और आयुष्मान खुराना भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी और श्रेयस जैन द्वारा लिखित फिल्म 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म बतौर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'निल बट्टे सन्नाटा' का निर्देशन कर चुकी हैं। ('बाहुबली' की शादी को लेकर बहन ने किया ये बड़ा खुलासा)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement