Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दबाव में काम नहीं सकते राजकुमार राव, कहा- एक समय में एक ही फिल्म कर सकता हूं

दबाव में काम नहीं सकते राजकुमार राव, कहा- एक समय में एक ही फिल्म कर सकता हूं

शहीद', 'न्यूटन', 'ट्रैप्ड', 'शैतान', 'काई पो छे!' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वह अपरंपरागत हीरो होने का आनंद लेते हैं।

Reported by: IANS
Published on: September 07, 2018 23:08 IST
Rajkummar Rao- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Rajkummar Rao

नई दिल्ली: 'शहीद', 'न्यूटन', 'ट्रैप्ड', 'शैतान', 'काई पो छे!' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वह अपरंपरागत हीरो होने का आनंद लेते हैं।

राजकुमार ने आईएएनएस से कहा, "परंपरागत काम करने में क्या मजा आता है? मैं किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता हूं, जो अपरंपरागत है। मुझे अपरंपरागत होना पसंद है। मुझे ऐसी काम करना पसंद है, जो अलग हो। यही मुझे एक अभिनेता के रूप में बढ़ावा देता है।"

हंसल मेहता, विक्रमादित्य मोटवानी और अमित वी. मासुरकर जैसे भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने के बाद, राजकुमार का कहना है कि वह दबाव में काम नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं दबाव नहीं लेता। मैं दबाव में काम ही नहीं कर सकता। मैं एक समय में एक फिल्म करता हूं और मैं उसी पल में जीने की कोशिश करता हूं। मैं भविष्यवादी व्यक्ति नहीं हूं, जो सोचता है कि पांच वर्ष बाद क्या होगा। और मैं अतीत में नहीं जीता। मैं अपनी सारी ऊर्जा वर्तमान में जो हो रहा होता है, उसी में लगाता हूं।"

राजकुमार इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की सफलता का आनंद ले रहे हैं।

'शहीद', 'ट्रैप्ड', 'सिटीलाइट्स' जैसी फिल्मों के बाद राजकुमार ने 'बरेली की बर्फी', 'बहन होगी तेरी' और 'स्त्री' जैसी हल्की-फुल्की फिल्मों में अभिनय किया।

फिल्मों में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इसके पीछे कोई कारण नहीं है। बस मुझे 'बरेली की बर्फी' की पटकथा मिली और मुझे यह पसंद आई और मुझे लगा कि इसे करना चाहिए। लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया। यह बहुत अच्छी थी.. प्रीतम विद्रोही की भूमिका के लिए जो मुझे प्रतिसाद मिला है, मैंने सोचा, 'क्यों नहीं? इस शैली को आजमाया जाए।"

'स्त्री' की प्रतिक्रिया से अभिभूत राजकुमार के पास 'लव सोनिया', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'मेड इन चाइना', 'मेंटल है क्या' और इमली' जैसी फिल्में भी हैं।

Also Read:

सामने आई शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन की पहली तस्वीर, मीरा राजपूत अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज

बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर की सोनाली बेंद्रे के निधन की झूठी खबर, लोगों का फूटा गुस्सा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement