Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार राव ने ठुकराया दोस्ताना 2 का ऑफर? इंटरव्यू में किया खुलासा

राजकुमार राव ने ठुकराया दोस्ताना 2 का ऑफर? इंटरव्यू में किया खुलासा

 राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज को तैयार है वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में राजकुमार का लुक काफी सुर्खियों में है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 09, 2019 8:20 IST
राजकुमार राव
राजकुमार राव

नई दिल्ली: राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज को तैयार है वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में राजकुमार का लुक काफी सुर्खियों में है। जैसा कि आपको पता है राजकुमार राव और कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई 2019 को रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी तरफ यह भी खबर आ रही थी कि करण जौहर, दोस्ताना 2 बनाने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए उन्होंने राजकुमार राव से अप्रोच किया है। साथ ही यह भी खबर आ रही ही थी कि राजकुमार शुभ मंगलम ज्यादा सावधान में भी नजर आएंगे लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने इन दोनों फिल्मों में काम करने को लेकर जैसा रिएक्शन दिया इससे जानकर फैंस दुखी हो सकते हैं। राजकुमार ने कहा कि न वो दोस्ताना 2 और न ही शुभ मंगलम ज्यादा सावधान में नजर आएंगे।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या राजकुमार के पास दोस्ताना-2 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों के लिए ऑफर आया था कि नहीं। राजकुमार ने कहा- नहीं, मैं दोस्ताना 2 में काम नहीं कर रहा हूं। इसके अलावा मैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान का भी हिस्सा नहीं हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या दोस्ताना 2 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था।

इस पर उन्होंने कहा- ''मैं इस फिल्म के लिए करण जौहर से मिला था। मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है। मगर इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हो पाया। मैं इस बात से बेहद इत्तेफाक रखता हूं कि हम दोनों जल्द ही आप सब के लिए कुछ बेहद एक्साइटिंग लेकर आएंगे।'' राजकुमार की इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की जोड़ी जल्द ही किसी प्रोजेक्ट के साथ हाजिर होगी।

दोस्ताना 2 की बात करें तो कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए पहले से ही कास्ट किया जा चुका है। जबकि कार्तिक के अपोजिट कौन सा दूसरा कलाकार कास्ट किया जाएगा इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है। जजमेंटल है क्या की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:

Happy Birthday Sanjeev Kumar: इस अंधविश्वास की वजह से संजीव कुमार ने नहीं की शादी

कंगना रनौत पर पहली बार ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा... 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement