Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बहन होगी तेरी’ के पोस्टर में दिखा राजकुमार राव का मॉर्डन शिव अवतार

‘बहन होगी तेरी’ के पोस्टर में दिखा राजकुमार राव का मॉर्डन शिव अवतार

राजकुमार राव पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'बहन होगी तेरी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : April 05, 2017 11:48 IST
rajkumar rao
rajkumar rao

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'बहन होगी तेरी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में राजकुमार ईश्वरीय वेशभूषा में चांदी की मोटरसाइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता अमूल विकास मोहन ने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया: "फिल्म 'बहन होगी तेरी' का टीजर पोस्टर.. ट्रेलर जल्द ही..राजकुमार राव, श्रुति हासन, गौतम गुलाटी।"

इस फिल्म के पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव की वेशभूषा में हैं, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल पर पैरों में चप्पल के साथ, लंबे बालों, सिर पर अर्धचंद्राकार आकृति और रुद्राक्ष की माला के अलावा अपने चेहरे पर उबाऊ आभा लिए विशेष मुद्रा में बैठे दिख रहे हैं। इस पोस्टर की पृष्ठभूमि में एक सड़क है, जिसके किनारे की दुकानें बंद दिखाई दे रही हैं।

अजय के. पन्नालाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी कहानी होगी। फिल्म में राजकुमार के अलावा गौतम गुलाटी और श्रुति हासन जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म के अलावा राजकुमार जल्द अश्विनी अय्यर की फिल्म 'बरेली की बर्फी' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और कृति सेनन भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail