Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस दिन से शुरु होने वाली है राजकुमार राव और कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' की शूटिंग

इस दिन से शुरु होने वाली है राजकुमार राव और कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' की शूटिंग

राजकुमार राव और कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले जारी हुए फिल्म के पोस्टर्स दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा चुक हैं। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म की शूटिंग 13 मई से शुरू होगी। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने इसकी जानकारी दी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 05, 2018 10:26 IST
Mental Hai kya
Mental Hai kya

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और कंगना रनौत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले जारी हुए फिल्म के पोस्टर्स दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा चुक हैं। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म की शूटिंग 13 मई से शुरू होगी। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने इसकी जानकारी दी। वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' के बाद एकता एक बार फिर राजकुमार के साथ काम करने को उत्सुक हैं। एकता ने अपने एक बयान में कहा, "हम 13 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। इसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “यह न ही कोई हास्यप्रद और न ही थ्रिलर फिल्म है। इसीलिए हम इसकी शैली तलाश रहे हैं। हमने इसके लिए फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है।" एकता ने कहा कि यह फिल्म दो शैलियों का मिश्रण है और ऐसे में अच्छा होगा अगर इसे 'थ्रिलर कॉमेडी' फिल्म कहा जाए। इसके साथ ही एकता 'बोस: डेड/अलाइव' वेब सीरीज के दूसरे संस्करण के निर्माण की भी योजना बना रही हैं।

इस बारे में एकता ने कहा, "हम इस वेब सीरीज के दूसरे सीजम के निर्माण की योजना कर रहे हैं, जिसमें एक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय गायब होने के पीछे की षड्यंत्र की कहानी है।" एकता ने कहा कि उन्होंने अभी तक वेब सीरीज की शूटिग के लिए तारीख तय नहीं की है, क्योंकि राजकुमार काफी व्यस्त हैं। वह इसके लिए निर्देशक हंसल मेहता के साथ बैठकर फैसला करेंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement