Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'छलांग' का ट्रेलर आते ही बोले राजकुमार राव, 'दर्शक वास्तविक कैरेक्टर को देखना चाहते हैं'

'छलांग' का ट्रेलर आते ही बोले राजकुमार राव, 'दर्शक वास्तविक कैरेक्टर को देखना चाहते हैं'

'छलांग' फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद राजकुमार राव का बयान आया है।

Written by: IANS
Published : October 17, 2020 19:43 IST
 Rajkumar Rao
Image Source : INSTAGRAM/RAJKUMAR RAO   Rajkumar Rao

अभिनेता राजकुमार राव ने एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'छलांग' में लोगों से जुड़े वास्तविक किरदार को निभाया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक कैरेक्टर वाली स्टोरी की काफी मांग है। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस सोशल कॉमेडी पर आधारित फिल्म में उन्होंने एक पीटी टीचर की भूमिका निभाई है, जो शुरुआत में स्पोर्ट्स को गंभीरता से नहीं लेता है।

अभिनेता ने कहा, "मैं स्पोर्ट्स में था। मैंने अपनी स्कूलिंग हरियाणा से की है। इसलिए मैं इससे जुड़ सका। पीटी टीचर की भूमिका निभाते वक्त कई सारी पुरानी यादें थीं और काफी मजा आया।"

उन्होंने कहा, "दर्शक वास्तविक कैरेक्टर देखना चाहते हैं। इसलिए नई पीढ़ी के लेखक और फिल्म निर्माता वास्तविक लोग और संस्कृति पर फिल्में बनाते हैं। आपने निश्चित ही अपने वास्तविक जीवन में मोंटू(फिल्म में उनका किरदार) जैसे लोगों को देखा होगा।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement