Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: अब राजकुमार राव करेंगे 12वीं में असफल हुए छात्रों की मदद

VIDEO: अब राजकुमार राव करेंगे 12वीं में असफल हुए छात्रों की मदद

हाल ही में सीबीएसई उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुछ बच्चे काफी अच्छे अंकों से पास हुए हैं, तो वहीं कुछ बच्चों को असफलता हासिल हुई। लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव 12वीं की परीक्षा में असफल छात्रों की मदद...

India TV Entertainment Desk
Published : May 29, 2017 12:59 IST
rajkummar rao
rajkummar rao

मुंबई: हाल ही में सीबीएसई उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुछ बच्चे काफी अच्छे अंकों से पास हुए हैं, तो वहीं कुछ बच्चों को असफलता हासिल हुई। लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव 12वीं की परीक्षा में असफल छात्रों की मदद करने को इच्छुक हैं। राजकुमार ने रविवार को ट्विटर पर 59 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सीबीएसई 12वीं में असफल हुए स्टूडेंट्स को हिम्मत रखने को कह रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा के परिणाम रविवार सुबह घोषित किए थे।

राजकुमार ने वीडियो में कहा, "मुझे पता है कि आज कई लोगों के 12वीं के रिजल्ट आए हैं। अगर आप लोग अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं या अच्छे मार्क्‍स नहीं आए हैं या फेल हो गए हैं तो चिंता मत कीजिए, इसमें कुछ गलत नहीं है। ऐसा होता रहता है और ये जिंदगी बहुत बड़ी है, आप बहुत कुछ कर सकते हैं।" राजकुमार ने यह भी शेयर किया कि उनके कई दोस्त 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए, लेकिन अब सफल जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने कहा, "इसलिए परेशान ना हो, अपने दोस्तों से, पेरेंट्स से या मुझसे बात करें। आप सोशल मीडिया पर मुझसे बात कर सकते हैं। मैं आपकी मदद करूंगा। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जिंदगी में बहुत कुछ है करने को, इस साल नहीं तो अगले साल अच्छे मार्क्‍स आ जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ हूं, आपके पेरेंट्स और दोस्त आपके साथ हैं। आप अकेले नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहें।" ‘पाकीजा’ अदाकारा गीता कपूर को अस्पताल में छोड़ बेटा हुआ फरार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement