Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. GST: तमिलनाडु में सिनेमा पर लगे एक्ट्रा टैक्स के विरोध में सामने आए रजनीकांत

GST: तमिलनाडु में सिनेमा पर लगे एक्ट्रा टैक्स के विरोध में सामने आए रजनीकांत

जीएसटी को लेकर देशभर में काफी हंगामा मचा हुआ है। आम जनता से लेकर जानी मानी हस्तियां भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं। अब बुधवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि....

India TV Entertainment Desk
Published : July 06, 2017 14:07 IST
rajinikanth
rajinikanth

चेन्नई: इन दिनों जीएसटी को लेकर देशभर में काफी हंगामा मचा हुआ है। आम जनता से लेकर जानी मानी हस्तियां भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं। अब बुधवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि तमिलनाडु की सरकार द्वारा 28 फीसदी जीएसटी के साथ-साथ मनोरंजन कर के रूप में भी 30 फीसदी कर लगाने के फैसले से तमिलनाडु फिल्म उद्योग से जुड़े लाखों लोगों की अजीविका प्रभावित होगी। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, "तमिल फिल्म उद्योग के लाखों लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए मैं तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हमारी अर्जी पर गंभीरता से विचार करे।"

दोहरे कराधान के इस फैसले से तमिल फिल्म उद्योग अव्यवस्थित हो गया है। मजबूरन तमिलनाडु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स को सोमवार और मंगलवार को थिएटर बंद करने की घोषणा करनी पड़ी। इस कर के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी तमिलनाडु के सभी सिनेमाघर बंद हैं। उद्योग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी सरकार से अतिरिक्त मनोरंजन कर को हटाने का आग्रह किया है।

अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने भी इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को जानबूझकर मुश्किल बनाया जा रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा, "मौजूदा सरकार में फिल्म उद्योग को कई यातनाओं और प्रणालीगत भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है।" Bigg Boss 11: जानिए कौन-कौन लगाएगा कॉन्ट्रोवर्सी और ग्लैमर का तड़का

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement