Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करुणानिधि के निधन पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

करुणानिधि के निधन पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

करुणानिधि के निधन पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी शोक जताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 07, 2018 20:04 IST
M Karunanidhi- Rajinikanth
M Karunanidhi- Rajinikanth

नई दिल्ली: करीब 80 साल तक राजनीति से जुड़े रहे 94 साल के एम करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे। 11 दिनों से कावेरी अस्पताल में भर्ती रहे करुणानिधि का आज शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु के सीएम रह चुके हैं। करुणानिधि के जाने से हर कोई शोक में डूब गया। पिछले 11 दिनों से उनके समर्थक अस्पताल के बाहर खड़े रहे। करुणानिधि के निधन पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी शोक जताया है।

रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये राजनीति में काला दिन है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

इससे पहले ANI ने अस्पताल द्वारा जारी किया डेथ स्टेटमेंट शेयर किया था। 

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी करुणानिधि के निधन पर शोक जाहिर किया है।

सिंगर अदनान सामी ने भी ट्वीट करके करुणानिधि के निधन पर दुख जाहिर किया है।

भाभी जी घर पर हैं के एक्टर आसिफ शेख ने भी ट्वीट करके करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है।

एक्टर आर माधवन ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail