एक बार फिर रजनीकांत(Rajnikanth) अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक नए अवतार में लौट आए हैं। रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' 10 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म का तमिल वर्जन गुरुवार को रिलीज हुआ है और हिंदी में यह फिल्म आज रिलीज होने जा रही है। मगर खबरें आ रही हैं कि फिल्म गुरुवार को ही ऑऩलाइन लीक हो गई है। इस फिल्म का एचडी प्रिंट भी डाउनलोड किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्म को तमिलरॉकर्स वेबसाइट ने लीक किया है।
'पेट्टा' में रजनीकांत के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेथुपथी, सिमरन बग्गा अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में 80s और 90s की झलक देखने को मिलेगी।
कहा जा रहा है यह फिल्म तमिल रॉकर्स वेबसाइट ने लीक की है। यह साइट पॉयरेसी के लिए मशहूर है। जैसे ही फिल्ममेकर्स को इस बात की जानकारी हुई की फिल्म लीक हो गई है तो उन्होंने इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया। जिसके बाद सभी लिंक को हटाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें यह वेबसाइट इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 को भी लीक कर चुके हैं। मेकर्स को फिल्म लीक करने की धमकी दी गई थी जिसके बाद फिल्ममेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, इससे पहले फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने करीब 12 हजार वेबसाइट को बैन करने का आदेश दिया। लेकिन लगता है कोर्ट के फैसले से फिल्म लीक करने वालों को कोई फर्क नहीं। तभी तो पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने रिलीज वाले दिन ही फिल्म को फुल एचडी में अपलोड कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म को तमिल के साथ-साथ दूसरे भाषा में भी ऑनलाइक लीक कर दी गई है।
रजनीकांत की फिल्म को साउथ में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। आज यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज हो जाएगी। फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से पता चलेगा यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई है।
फिल्म का ट्रेलर:
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
रणवीर सिंह ने पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी
क्या इस साल जून में हो जाएगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की सगाई?