Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीकांत की सर्जरी सफल, कुछ दिनों में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

रजनीकांत की सर्जरी सफल, कुछ दिनों में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने अभिनेता रजनीकांत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 29, 2021 15:37 IST
Rajnikanth
Image Source : PTI रजनीकांत की सर्जरी सफल, कुछ दिनों में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

अभिनेता रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन सर्जरी की सहाल दी गई थी। अभिनेता की सर्जरी अब सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि अभिनेता ठीक हो रहे हैं। 

हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद रजनीकांत ने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद भी कहा था। अभिनेता ने ट्वीट किया था- ''मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं यह पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।''

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement