Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एफईएफएसआई की हड़ताल पर रजनीकांत ने की ये गुजारिश

एफईएफएसआई की हड़ताल पर रजनीकांत ने की ये गुजारिश

रजनीकांत ने एफईएफएसआई से अपनी हड़ताल बंद करने का आग्रह किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 02, 2017 19:46 IST
rajinikanth
Image Source : PTI rajinikanth

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत चाहते हैं फिल्म इंप्लाइस फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया जल्द से जल्द अपनी हड़ताल खत्म कर दे। रजनीकांत ने एफईएफएसआई से अपनी हड़ताल बंद करने का आग्रह किया है। एफईएफएसआई मंगलवार से अपने कर्मचारियों की दैनिक मेहनताने को लेकर हड़ताल पर है। रजनीकांत ने एक बयान में कहा कि उन्हें 'हड़ताल' शब्द ही पसंद नहीं है।

रजनीकांत ने कहा, "समस्या कोई भी हो, अगर हम अभिमान के बगैर मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो समाधान हो सकता है। मैं प्रॉड्यूसर्स काउंसिल और एफईएफएसआई से एक साथ बैठकर शीघ्र इस मुद्दे को सुलझाने का विनम्र निवेदन करता हूं।"

एफईएफएसआई ने दैनिक मेहनताने मेंसंशोधन का अनुरोध किया था, जिसे तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद एफईएफएसआई ने मंगलवार से अपनी हड़ताल शुरू कर की।

फिल्म उद्योग से जुड़े विभिन्न कार्यो के 24 संगठन एफईएफएसआई के अंतर्गत आते हैं और इसके 25,000 से ज्यादा सदस्य हैं।

इस हड़ताल से 20 से अधिक तमिल फिल्मों की शूटिंग अधर में लटक गई है।

प्रॉड्यूसर्स काउंसिल के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, "हड़ताल के कारण रजनीकांत की 'काला' सहित 20 से अधिक तमिल फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई है। एफईएफएसआई कर्मचारी अधिकांश तमिल फिल्मों का हिस्सा हैं और उन्हें शूटिंग में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें समझना होगा कि यह केवल उनकी आजीविका को प्रभावित करेगा।"

(इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement