रजनीकांत को शुक्रवार को हैदराबाद के अस्पताल में रक्तचाप के अस्थिर होने के बाद भर्ती कराया गया था। अभिनेता की अब तबीयत में सुधार है जिसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। रजनीकांत के अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिली।
रजनीकांत की सेहत में सुधार और अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया है। इस बयान के मुताबिक- 'उनकी बेहतर चिकित्सा स्थिति को देखते हुए रजनीकांत को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है और वे बहुत बेहतर महसूस कर रहे हैं।' अभिनेता की सेहत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है और साथ ही नियमित रूप से रक्तचाप पर ध्यान रखने को भी कहा है। इस दौरान कम से कम शारीरिक गतिविधि करने और तनाव लेने से बचने की सलाह दी गई है।
इससे पहले रजनीकांत की सेहत को लेकर अस्पताल की ओर से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था। इसमें कहा गया था- 'सभी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनमें कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है। डॉक्टरों की टीम दोपहर में उनके स्वास्थ्य का आकलन करेगी और छुट्टी देने के संबंध में निर्णय लेगी।'
Rajinikanth Health update: जानिए कैसी है रजनीकांत की सेहत और कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज
आपको बता दें, रजीनकांत का रक्तचाप बेहद अस्थिर हो गया था, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया। वह ‘सन पिक्चर्स’ की तमिल फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग करने के लिए 13 दिसंबर से हैदराबाद में हैं। कुछ दिन पहले फिल्म से जुड़े चार सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अभिनेता ने खुद को पृथक-वास में रखा था। हालांकि बाद में अभिनेता की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था।
रजनीकांत 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पार्टी की भी शुरुआत करने वाले हैं।