नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ वक्त से भाई-भतीजावाद के मुद्दे को लेकर काफी चर्चा चल रही है। कई फिल्मी हस्तियां इस मामले में सामने आकर अपी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुकी है। अब इसमें सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत का भी नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि फिल्मी परिवार और पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने पर भी प्रतिभा मायने रखती है। फिल्मी दुनिया में परिवारवाद आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "आखिरकार प्रतिभा ही टिके रहने वाली है और यही आपकी आवाज बनेगी..इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस परिवार या पृष्ठभूमि से आते हैं, अगर आप में प्रतिभा नहीं हो तो लोग आपको स्वीकार नहीं करेंगे।"
सौंदर्या का मानना है कि बड़े सितारों के बच्चों पर खुद को साबित करने का ज्यादा दबाव होता है। उन्होंने कहा, "स्टार के बच्चों पर ज्यादा दबाव होता है क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें होती हैं और अगर हम अच्छा नहीं कर पाते तो वापसी करना मुश्किल होता है।" फिल्मकार ने कहा कि आखिरकार प्रतिभा व योग्यता की ही अहमियत होती है।
सौंदर्या के मुताबिक, "मुझे लगता है कि आखिरकार सिर्फ प्रतिभा ही मायने रखती है और अगर यह आपके पास है तो फिर आप किसी भी पृष्ठभूमि से आने पर यहां टिक सकते हैं।" बता दें कि इन दिनों सौंदर्या 'वीआईपी-2' का निर्देशन कर रही हैं। इस फिल्म में उनके जीजा और अभिनेता धनुष मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 'वीआईपी' का सीक्वल है। यह कलाइपुली एस. थानु निर्देशित फिल्म में धनुष के अलावा काजोल, अमाला पॉल, विवेक सरान्या और समुथिरकानी जैसे कलाकार भी हैं।