Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मैन वर्सेज वाइल्ड: रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते आएंगे नजर, रिलीज हुआ मोशन पोस्टर

मैन वर्सेज वाइल्ड: रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते आएंगे नजर, रिलीज हुआ मोशन पोस्टर

रजनीकांत जल्द ही बेयर ग्रिल्स के साथ 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आने वाले हैं। शो का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 19, 2020 12:06 IST
rajinikanth in mam vs wild
रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स मैन वर्सेज वाइल्ड

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही डिसकवरी चैनल के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाली हैं। बेयर ग्रिल्स ने शो का मोशन पोस्टर शेयर किया है। रजनीकांत इस शो से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बेयर ग्रिल्स ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- रजनीकांत के टीवी पर मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ ब्लॉकबस्टर डेब्यू कर रहे हैं। मैंने दुनिया में कई सितारों के साथ काम किया है लेकिन यह मेरे लिए स्पेशल था। लव इंडिया।

बेयर ग्रिल्स ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- रजनीकांत हमेशा से स्वैग के साथ सेलिब्रिटी रहे हैं लेकिन इस जंगल में सब कुछ अलग है। लेजेंड के साथ समय बिताना शानदार था और उन्हें जानने का मौका मिला और उनका एक बिल्कुल अलग पहलू देखा।

15 सेकेंड के इस मोशन पोस्टर में रजनीकांत के बैकग्राउंड में आग दिखाई जा रही है। रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स जंगल में कार के बोनट पर पैर रखकर खड़े नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें जनवरी में रजनीकांत कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग के लिए गए थे। रजनीकांत दूसरे भारतीय हैं जो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। उनसे पहले अगस्त 2019 में पीएम मोदी इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आए थे। रजनीकांत के बाद इस शो के लिए अक्षय कुमार ने भी शूट किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement