Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजनीति में कदम रखने से पहले अपनों से विचार-विमर्श कर रहे हैं रजनीकांत

राजनीति में कदम रखने से पहले अपनों से विचार-विमर्श कर रहे हैं रजनीकांत

रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। दरअसल पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि रजनीकांत जल्द ही अब राजनीति में भी कदम रखने वाले हैं। इसे लेकर अभिनेता का कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और...

India TV Entertainment Desk
Published : June 23, 2017 13:35 IST
rajinikanth
rajinikanth

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। दरअसल पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि रजनीकांत जल्द ही अब राजनीति में भी कदम रखने वाले हैं। इसे लेकर अभिनेता का कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब कुछ तय हो जाएगा, तो वह इस बारे में घोषणा करेंगे। रजनीकांत ने हालांकि, राजनेताओं से मिलने के अपने उद्देश्य और उनके साथ उनकी मुलाकात किस तरह की रही, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

रजनीकांत ने गुरुवार को यहां हवाईअड्डे पर बताया, "मैं उन लोगों से मुलाकात करने की बात से इनकार नहीं करता। हम लोग चर्चा कर रहे हैं और जब सबकुछ तय हो जाएगा, तो मैं इस संबंध में घोषणा करूंगा।" इस हफ्ते की शुरुआत में रजनीकांत ने हिंदू मक्कल काची दल के नेताओं से अपने आवास पर मुलाकात की थी। पिछले महीने बड़ी संख्या में मौजूद अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए सुपरस्टार ने कहा था कि अगर भगवान ने चाहा तो वह राजनीति का रास्ता अख्तियार कर लेंगे। 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख-अनुष्का के 'इंटरकोर्स' पर भड़के पहलाज निहलानी

उन्होंने कहा था, "जीवन के हर चरण में हमें क्या करना है, यह भगवान तय करते हैं, फिलहाल वह चाहते हैं कि मैं अभिनेता रहूं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं..अगर भगवान ने चाहा तो कल मैं राजनीति में कदम रखूंगा। अगर मैं राजनीति में आता हूं तो मैं सच्चा व ईमानदार रहूंगा और उन लोगों का साथ नहीं दूंगा जो महज पैसे कमाने के लिए राजनीति में हैं। मैं ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करूंगा।" रजनीकांत फिलहाल अपनी तमिल फिल्म 'काला' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement