Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं राजेश रोशन, विवेक ओबेरॉय की फिल्म का म्यूजिक करेंगे कंपोज

लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं राजेश रोशन, विवेक ओबेरॉय की फिल्म का म्यूजिक करेंगे कंपोज

फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 10, 2020 14:40 IST
Rajesh Roshan music Vivek Oberoi film iti
Image Source : INSTAGRAM: @VIVEKOBEROI विवेक ओबेरॉय की फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे राजेश रोशन

अभिनेता विवेक ओबरॉय अब एक मर्डर मिस्ट्री के साथ निर्माता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म का शीर्षक 'इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' है, जो विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है। अब इस प्रोजेक्ट में राजेश रोशन का नाम भी जुड़ गया है। वो लंबे समय बाद अपने होम बैनर के बाहर म्यूजिक को कंपोज करेंगे।

विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजेश रोशन उनकी फिल्म में म्यूजिक कंपोज करेंगे। 

एक्टर के बाद अब निर्माता बनने जा रहे हैं विवेक ओबेरॉय, इस फिल्म से करेंगे शुरुआत

विवेक ओबेरॉय फिल्म में प्रभू सिंह का किरदार निभाते नज़र आएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार से फैंस का परिचय कराया। 

फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है।

फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की उम्मीद इस साल सितंबर-अक्टूबर से है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement