मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार का दिन पुरानी यादों को ताजा कर बिताया। दरअसल, इस दिन अनुपम ने 31 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की, जो यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' के सेट से है। फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी। इस तस्वीर में राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर और अनुपम खेर सभी साथ नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को साझा करते हुए खेर ने बताया कि फिल्म में वह हेमा मालिनी के पिता, राजेश खन्ना के ससुर और ऋषि व अनिल के दादा के किरदार में थे। हालांकि उस वक्त उनकी उम्र महज 33 साल थी।
खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यश चोपड़ा जी की 'विजय' की शूटिंग में ली गई ग्रुप तस्वीर। मैं 33 साल का था, लेकिन मैंने हेमा मालिनी के पिता, सुपरस्टार राजेश खन्ना के ससुर और ऋषि कपूर व अनिल कपूर के दादा का किरदार निभाया था। मूल रूप से मेरी भूमिका भारतीय सिनेमा के सच्चे अभिनेता द्वारा निभाई जानी थी हैशटैगदिलीपकुमारसाब। मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं।"
अनुपम खेर फिलहाल अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'न्यू एम्स्टर्डम' की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में हैं। उन्हें हाल ही में फिल्म 'होटल मुंबई' में देखा गया