सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा और डॉक्टर्स से पूछताछ करने के बाद अब फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद का बयान दर्ज किया गया है। इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजीव मसंद ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है।
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: मुंबई पुलिस ने एक और डॉक्टर से की पूछताछ
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया था। इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी सहित अन्य कई लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी से संजना सांघी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।