Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के 12वें दीक्षान्त समारोह में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा बने खास मेहमान

विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के 12वें दीक्षान्त समारोह में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा बने खास मेहमान

मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई के फिल्म स्कूल विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के 12वें दीक्षांत समारोह में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा बने खास मेहमान।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 24, 2020 18:56 IST
india tv editor in chief rajat sharma
विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के 12वें कॉन्वकेशन पर इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा बने खास मेहमान।

सुभाष घई के 75वें जन्मदिन पर उनके फिल्म स्कूल विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल का 12वां दीक्षान्त समारोह संपन्न हुआ। यह समारोह मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में हुआ, जहां इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा, मशहूर राइटर सलीम खान और एक्ट्रेस आशा पारेख विशेष मेहमान बने। इस खास मौके पर सुभाष घई ने रजत शर्मा के साथ मिलकर होनहार छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। 

रजत शर्मा ने दीक्षांत समारोह में बताया कैसे सुभाष घई हिंदी सिनेमा के शो मैन बने। उन्होंने कहा- जिस संघर्ष और मेहनत से सुभाष घई ने फिल्में बनाईं, आज भी वह उतनी ही मेहनत से आपकी जिंदगी सवारने में लगे हैं। उनका इस देश की एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और फैशन इंडस्ट्री को सवारने में बहुत बड़ा योगदान है और देश उनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा।

रजत शर्मा ने सुभाष घई के लिए कहा- जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े चोट हथौड़े की, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता है। इस दौरान रजत शर्मा ने छात्रों को बेहतरीन मैसेज भी दिया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement