नई दिल्लीः फिल्म 'बाहुबलीः द बिगिनिंग' के लिए बराबर पुरस्कार जीतते आ रहे फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिलहाल हॉलीवुड के लिए फिल्म बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यहां मंगलवार को फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के लिए 63वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने से पहले राजामौली संवाददाताओं से मुखातिब हुए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप एक हॉलीवुड फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करना चाहूंगा।"
इसे भी पढ़ेः सख्ती से 'डाइट चार्ट' फॉलो करने वाला ये 'बाहुबली' है आइसक्रीम का शौकीन
फिल्म को 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया। इसने बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का पुरस्कार भी जीता। उन्होंने कहा, "मैं मुझे मेरी दादी ने जो कहानियां सुनाई थीं, उनसे बहुत ज्यादा प्रेरित हुआ हूं। उन्होंने मुझे भारत के इतिहास और देश की महानता की कहानियां सुनाई थीं। मुझे उस वक्त पता नहीं था कि मैं एक फिल्म निर्माता बनूंगा, लेकिन हां कहानियां लंबे समय से मेरे साथ हैं। इस वक्त मेरे पास देने के लिए 'बाहुबली' भाग-दो है।"