Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2017: बारिश ने डाला आईफा रॉक्स समारोह में खलल

IIFA 2017: बारिश ने डाला आईफा रॉक्स समारोह में खलल

आईफा रॉक्स समारोह में बारिश ने खलल जरूर डालने की कोशिश की, लेकिन न्यूजर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में हो रहा कार्यक्रम जारी रहा।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 15, 2017 17:56 IST
IIFA
Image Source : PTI IIFA

न्यूयॉर्क: आईफा रॉक्स समारोह में बारिश ने खलल जरूर डालने की कोशिश की, लेकिन न्यूजर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में हो रहा कार्यक्रम जारी रहा। इस बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस दी। शो शुरू होने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार को रहमान ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी और दर्शक जोश से भरे हुए थे। मेजबानों द्वारा हंसी-मजाक किया जाता रहा और इसी बीच तकनीकी पुरस्कार बांटे गए।

IIFA

Image Source : PTI
IIFA

वार्षिक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) के समारोह में ग्रीन कार्पेट पर सितारों को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं, जो हर साल अलग-अलग देशों में अयोजित होता है, लेकिन बारिश ने इसमें खलल डालने की कोशिश की।

शाहरुख की फिल्म 'फैन' को मिले 2 पुरस्कार

हालांकि, सलमान खान, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, अमुपम खेर, सैफ अली खना, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, शबाना आजमी, सोनू सूद और दीया मिर्जा जैसी फिल्मी हस्तियों ने ग्रीन कार्पेट की रौनक बढ़ाई। सलमान आईफा पुरस्कार समारोह में शनिवार रात को प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, "न्यूयॉर्क में बारिश हो रही है, यह मौसम मुझे पसंद है, अगर कल बारिश होती है तो आईफा में बारिश में डांस करने में बहुत मजा आएगा।"

वहीं शाहिद ने ट्वीट किया, "आईफा रॉक्स..बारिश पार्टी में रुकावट नहीं डाल सकती।" 

अपनी प्रस्तुति के बीच में रहमान ने कहा, "इसके लिए (आईफा) भीगने और बैठने के लिए अप सबका धन्यवाद।" समारोह में हरिहरन, कैलाश खेर, जोनिता गांधी और मोहित चौहान जैसे कलाकारों ने भी अपने गीतों से समां बांध दिया।

IIFA

Image Source : PTI
IIFA

रहमान की प्रस्तुति मेटलाइफ स्टेडियम में उस घटना के महज कुछ दिनों बाद हुई है, जब लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हिंदी गानों की कमी का हवाला देते हुए उनके प्रशंसक कार्यक्रम से उठकर चले गए थे।

आईफा अवार्ड के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

(इनपुट आईएनएस)

सोनाक्षी ने बजाया नेस्डैक का डंका

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail