मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Raid' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए जबर्दस्त कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 10.50 करोड़ रुपये बटोरे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ साथी कलाकारों के अभिनय की भी जबर्दस्त तारीफ हो रही है। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डि क्रूज, सौरभ शुक्ला और सानंद वर्मा जैसे कलाकार हैं। राजकुमार गुप्ता ने ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
'रेड' फिल्म 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है। इस घटना में एक निडर एवं साहसी इनकम टैक्स ऑफिसर ने देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाली रेड्स में से एक डाली थी। इस फिल्म से पहले अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे। हालांकि 'रेड' में अजय देवगन ने पिछली फिल्म के विपरीत एक गंभीर किरदार निभाया है, लेकिन लोगों को उनका अभिनय खासा पसंद आ रहा है।
'रेड' एकलौती ऐसी बड़ी फिल्म है जो 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई, और इसे इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है। हालांकि उसका मुकाबला पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्मों 'परी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से भी है, लेकिन उसका इस फिल्म पर कुछ ज्यादा असर पड़ता दिख नहीं रहा है। यदि 'रेड' अपनी कमाई का सिलसिला ऐसे ही जारी रखती है, तो यह अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में आसानी से अपनी जगह बना सकती है।