Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sacred Games में राजीव गांधी पर उठे विवाद पर राहुल गांधी ने किया ऐसा ट्वीट, मिल रही हैं तारीफें

Sacred Games में राजीव गांधी पर उठे विवाद पर राहुल गांधी ने किया ऐसा ट्वीट, मिल रही हैं तारीफें

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की प्रशंसा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 16, 2018 15:56 IST
राहुल गांधी-सेक्रेड...
राहुल गांधी-सेक्रेड गेम्स

नई दिल्ली: फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की प्रशंसा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले 'रिलायंस एंटरटेनमेंट' के 'फैंटम फिल्म्स' द्वारा निर्मित वेब श्रंखला 'सेक्रेड गेम्स' में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़े कुछ संवादों को हटाने के संबंध में इसके खिलाफ कानूनी याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि इनमें राजीव गांधी का अपमान किया गया है।

'सेक्रेड गेम्स' पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है।"

उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए जिए और मर गए। एक काल्पनिक वेब श्रंखला के किरदार के विचार इस सच को कभी नहीं बदल सकते।"

वेब श्रंखला को विक्रमादित्य मोटवानी के साथ निर्देशित कर रहे अनुराग कश्यप ने इस पर राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हुई बात।

सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपने विचार रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा, "यह प्रभावित करता है कि राहुल गांधी जैसे मुख्यधारा के राजनेता सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर स्पष्ट और प्रगतिशील विचार रखते हैं। इसके अलावा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के बड़े लक्ष्यों के लिए निजी मामलों को किनारे रखने की उनकी क्षमता उन्हें दयालु और परिपक्व बताती है।"

फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता अतुल कासबेकर ने कहा, "इस परिपक्व सोच से उन लोगों को भविष्य में सीख मिलेगी जो किसी भी खुद से मान लिए गए अपमान के लिए जल्द ही उत्तेजित हो जाते हैं। अच्छा किया मिस्टर गांधी।"

पटकथा लेखत कनिका ढिल्लन ने भी राहुल की सराहना की और इसे परिपक्व व रचनात्मक आजादी के पक्ष में बताया। लेकिन, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर को राहुल गांधी के बयान में अंतर्विरोध नजर आया है।

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रिय राहुल गांधीजी, मेरा यह उस समय का अनुभव है जब आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी फिल्म 'इंदु सरकार' के समय मेरी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण करने का प्रयास किया था। कई शहरों से लेकर पांच सितारा होटलों और फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कार्यालय तक मेरा पीछा किया गया। मैंने आपका सहयोग मांगा था, लेकिन आपने ऐसा कुछ नहीं किया।"

भंडारकर की 'इंदू सरकार' को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी को नकारात्मक बताया गया था।

विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित वेब श्रंखला में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के साथ-साथ बोफोर्स घोटाला और शाहबानो मामले का उल्लेख किया गया है। इन्हीं मामलों ने राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में तूफान ला दिया था।

फिल्म उद्योग के ज्यादातर लोगों, दर्शकों और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने इस शो का समर्थन किया है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, "मानदंड तय हो गया है। 'सेक्रेड गेम्स' इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल कंटेंट है। बेहतरीन लेखन, संपादन और ऐसे ही अच्छे से पर्दे पर उतारा गया। अपराध पर आधारित यह श्रंखला आपको चौंका देगी और आप इसका अगला सीजन बुक करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। शाबाश।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail