Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. My Name Is RaGa: राहुल गांधी पर बन रही बायोपिक, देखें टीजर

My Name Is RaGa: राहुल गांधी पर बन रही बायोपिक, देखें टीजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक ऐलान होने के हफ्तों बाद अब राहुल गांधी पर भी फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम My Name Is RaGa है और इसमें उनकी निजी और राजनीतिक यात्रा को दिखाया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 09, 2019 23:09 IST
Rahul Gandhi biopic My Name Is RaGa
Rahul Gandhi biopic My Name Is RaGa

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक ऐलान होने के हफ्तों बाद अब राहुल गांधी पर भी फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम My Name Is RaGa है और इसमें उनकी निजी और राजनीतिक यात्रा को दिखाया जाएगा।

फिल्म को रूपेश पॉल डायरेक्ट कर रहे हैं। वो चार साल बाद डायरेक्शन में लौट रहे हैं। उन्होंने कहा- "फिल्म का मकसद न तो राहुल का महिमामंडन करना है और न ही उनका रहस्य हटाना है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसपर हास्यास्पद हमला किए गए और उसने किस तरह से शानदार वापसी की।"

देखें टीजर-

उन्होंने कहा, "जिसने भी निडरता से हार और विफलता का सामना किया है, वे खुद को इस कहानी से जोड़ सकता है। इस लिहाज से मैं इसे बायोपिक नहीं कहना चाहता। यह किसी भी व्यक्ति की एक कहानी है, जिसे विपत्तिपूर्ण जीवन पर जीत दर्ज करने के बाद रोकना नामुमिकन हो जाता है।"

फिल्म का टीजर रिलीज़ हो गया है और इसमें गांधी परिवार के कई सदस्यों को दिखाया गया है। हालांकि रूपेश कुछ नई बातों को जोड़ने के लिए कुछ और सीन शूट करने की योजना बना रहे हैं।

फिल्म चुनावों के बीच अप्रैल में रिलीज हो सकती है।

(इनपुट- IANS)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

एक्टर महेश आनंद का निधन, फिल्मों में विलेन के रोल के लिए थे मशहूर

'सांड की आंख' में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर आएंगी नज़र, दुनिया के सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स पर बनेगी फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक हुई 200 करोड़ के क्लब में शामिल, 'दंगल', 'पीके' को छोड़ा पीछे

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement