Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रितिक की ‘काबिल’ से टकराव पर ‘रईस’ के डायरेक्टर को नहीं कोई चिंता

रितिक की ‘काबिल’ से टकराव पर ‘रईस’ के डायरेक्टर को नहीं कोई चिंता

शाहरुख खान के अभिनय से सजी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रईस’ इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन इसके साथ ही रितिक रोशन की फिल्म काबिल भी सिनेमाघरों में टकराने वाली है। इसे लेकर...

India TV Entertainment Desk
Published : January 20, 2017 15:59 IST
kaabil
kaabil

मुंबई: शाहरुख खान के अभिनय से सजी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म रईस इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन इसके साथ ही रितिक रोशन की फिल्म काबिल भी सिनेमाघरों में टकराने वाली है। इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर राहुल का कहना है कि वह रितिक रोशन अभिनीत 'काबिल' और अपनी फिल्म 'रईस' के बीच बॉक्स-ऑफिस पर होने वाली टक्कर को लेकर चिंतित नहीं हैं, बल्कि दर्शकों की फिल्म से उम्मीदों को लेकर परेशान हैं।

इसे भी पढ़े:-

राहुल ढोलकिया ने कहा, "निर्देशक के रूप में फिल्म रिलीज की तारीख मेरे साथ में नहीं है, इसलिए मैं 'रईस' और 'काबिल' के बीच टक्कर लेकर परेशान नहीं हूं, बल्कि मैं लोगों की उम्मीदों को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।"

उन्होंने कहा, "ट्रेलर लॉन्च के बाद से लोगों ने फिल्म से खास तरह की उम्मीदें पालना शुरू कर दिया है, जो सही भी है। यह एक बड़ी फिल्म है, जिसमें शाहरुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अतुल कुलकर्णी और इस दौर के कुछ अन्य अच्छे कलाकार भी हैं। हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।" 'रईस' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री महीरा खान भी प्रमुख भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement