Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कपिल सुनील विवाद पर बोले राजू श्रीवास्तव, कहा ‘आदमी शराब पीकर बदल जाता है’

कपिल सुनील विवाद पर बोले राजू श्रीवास्तव, कहा ‘आदमी शराब पीकर बदल जाता है’

‘कपिल कामयाबी झेल नहीं पा रहे हैं, मुझे नहीं लगता वो बदतमीज है बस वो कामयाबी के बाद आने वाले दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।‘

India TV Entertainment Desk
Updated : March 28, 2017 14:09 IST
kapil raju
kapil raju

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई इस वक्त सुर्खियों में है। दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा की सुनील ग्रोवर के साथ अली असगर और चंदन प्रभाकर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग ही नहीं की।

पिछला एपिसोड बिना मशहूर गुलाटी, नानी और बिना चंदू चायवाले के ही प्रसारित हुआ। लोगों ने शो देखा और जमकर आलोचना की।

कपिल के इस एपिसोड में राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी शामिल हुए थे। लेकिन शो को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, यूट्यूब पर लोगों ने कपिल पर निगेटिव कमेंट्स किए और शो को डिस्लाइक कर दिया।

स्पेशल एपिसोड का हिस्सा रहे राजू श्रीवास्तव ने एक बातचीत में कहा, ‘कपिल कामयाबी झेल नहीं पा रहे हैं, मुझे नहीं लगता वो बदतमीज है बस वो कामयाबी के बाद आने वाले दबाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।‘

राजू ने ये भी कहा, ‘’कपिल ने मेरे साथ कभी बदतमीजी नहीं की है, लेकिन कपिल के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया है कि कपिल शराब पीने के बाद बेकाबू हो जाते हैं और गुस्से में उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं। होश में रहने पर कपिल बिल्कुल ठीक रहते हैं। शराब पीने के बाद इंसान बदल जाता है, कपिल को ध्यान रखना चाहिए, शराब पीने के बाद भी लोगों से वैसा ही बर्ताव करें जैसा वो नॉर्मली करते हैं।‘’

राजू ने कहा, 'दर्शक सबसे ऊपर हैं, शराब जैसी चीजें तो जनता माफ कर सकती है लेकिन मारपीट और गाली-गलौज नहीं। कपिल ने मुझसे कहा है कि वह सुनील को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुनील मुंबई में नहीं है।'’

ये भी पढ़ें:

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement