Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राघव लॉरेंस की Laxmmi Bomb में वापसी, अक्षय कुमार को कहा शुक्रिया

राघव लॉरेंस की Laxmmi Bomb में वापसी, अक्षय कुमार को कहा शुक्रिया

डायरेक्टर राघव लॉरेंस की Laxmmi Bomb में वापसी हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 01, 2019 23:12 IST
Raghava Lawrence back to direct Laxmmi Bomb
Raghava Lawrence back to direct Laxmmi Bomb

डायरेक्टर राघव लॉरेंस की Laxmmi Bomb में वापसी हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। ये तमिल हॉरर कॉमेडी कांचना की हिंदी रीमेक है। कांचना को भी राघव ने ही डायरेक्ट किया था। राघव ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि बतौर डायरेक्टर फिल्म में उनकी वापसी हो गई है। उन्होंने अक्षय कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''डियर फ्रेंड्स और फैंस...जैसा कि आप चाहते थे, मैं बताना चाहूंगा कि लक्ष्मी बॉम्ब में बतौर डायरेक्टर मेरी वापसी हो गई है। मुझे समझने के लिए मैं अक्षय कुमार सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं प्रोड्यूसर शबीना खान का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मुझे सम्मान देने के लिए शुक्रिया। मैं फिर से इस फिल्म का हिस्सा बन कर खुश हूं।''

आपको बता दें कि पिछले महीने राघव ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। उनका कहना था कि उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया और फिल्म का पोस्टर भी बिना उनसे पूछे रिलीज़ कर दिया गया।

उन्होंने लिखा था- ''डियर फ्रेंड्स और फैंस, तमिल में एक कहावत है कि उस घर में कदम भी नहीं रखना चाहिए, जहां आपका सम्मान न हो। आज के समय में पैसे और शोहरत से ज्यादा आत्म सम्मान ज्यादा माएने रखता है। इसलिए मैंने कांचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब को छोड़ने का फैसला किया है। इसके पीछे कई कारण है, लेकिन एक कारण ये है कि मुझे बिना बताए फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया। किसी और ने मुझे इस बारे में बताया। किसी डायरेक्टर के लिए ये बहुत दर्दनाक है कि उसे किसी और से उसकी फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के बारे में पता चल रहा है। ये मेरे लिए असम्मानीय और निराशाजनक है। मुझे पोस्टर का डिजाइन भी पसंद नहीं आया। ये किसी डायरेक्टर के साथ नहीं होना चाहिए।''

उन्होंने कहा था कि वह अभी भी प्रोड्यूसर्स को उनकी स्क्रिप्ट यूज करने देंगे क्योंकि वो अक्षय का सम्मान करते हैं। उन्होंने फिल्म के कास्ट और क्रू को अपनी शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने लिखा था- ''मैं अपनी स्क्रिप्ट वापस ले सकता हूं क्योंकि मैंने फिल्म को लेकर कोई करार साइन नहीं किया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि ये प्रोफेशनल नहीं है। मैं अपना स्क्रिप्ट उन्हें दूंगा क्योंकि मैं अक्षय सर का बहुत सम्मान करता हूं। मैं जल्द अक्षय सर से मिलकर उन्हें स्क्रिप्ट दूंगा और अच्छे तरीके से इस प्रोजेक्ट से निकल जाऊंगा। टीम को मेरी तरफ से ऑन द बेस्ट।''

Also Read:

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी से सारा अली खान-इब्राहिम अली खान की तस्वीर हो रही है वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा 5 साल का लीप, मोहेना सिंह शो को कहेंगी अलविदा? 

प्रियंका चोपड़ा ने मेगन मार्कल के बेबी से नहीं की मुलाकात, ट्वीट कर कहा ये

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement