Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: रैपर रफ्तार की धुन पर थिरकी 'भाबीजी घर पर हैं' की टीम

VIDEO: रैपर रफ्तार की धुन पर थिरकी 'भाबीजी घर पर हैं' की टीम

रैपर रफ्तार ने अपने बेहतरीन गानों के कारण युवाओं के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह एंड टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए एक गाने को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2017 12:41 IST
bhabhi ji ghar par hai
bhabhi ji ghar par hai

मुंबई: रैपर रफ्तार ने अपने बेहतरीन गानों के कारण युवाओं के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह एंड टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए एक गाने को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिंगर अनमोल मलिक के साथ 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए गाने का निर्माण करने वाले रैपर रफ्तार का कहना है कि अक्सर लोग उन्हें गंभीर रैपर नहीं मानते हैं। यह गीत रफ्तार का रैप भी होगा, जबकि अनमोल ने इसे गाया है। इसके बोल विशेष रूप से शो की गति के लिए तैयार किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:-

रफ्तार का असली नाम दीलिन नायर है। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए नया अनुभव है और मैंने इसका आनंद लिया। 'भाबी जी घर पर हैं' एक कॉमेडी शो है, जिसे मैं रोजाना ऑनलाइन देखता हूं, क्योंकि मैं लागातार यात्रा कर रहा हूं और मुझे उनका किरदार बेहद पसंद है।"

उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि मैं एक गंभीर रैपर हूं, लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' के गीत में मैं मजेदार अंदाज में दिखूंगा। मैं इस गीत पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं।" 'भाबी जी घर पर हैं' में सौम्या टंडन, आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश गौड़ मुख्य किरदारों में नजर आते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement