बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अभिनय से सजी फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक लंबे वक्त से फिल्म के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे। इसके ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। शाहरुख ने भी इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है, चाहे सलमान खान शो 'बिग बॉस' में जाना हो या मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन में सफर करना हो। किंग खान अपनी इस फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि फैंस के लिए शाहरुख की फिल्म का रिलीज होना अपने आप में बड़ी बात है।
इसे भी पढ़े:-
- मेरिल स्ट्रीप की तरह बोलने के लिए उसी तरह के लोग और मंच चाहिये: शाहरुख़ ख़ान
- Viral Video:....जब अचानक टीवी से बाहर निकल पड़ी ‘भूतनी’
कहानी:-
यह कहानी गुजरात में रहने वाले एक छोटे बच्चे रईस आलम (शाहरुख खान) की है। जो गरीबी के कारण शराब तरस्करी के धंधे में पड़ जाता है। उनका सपना है कि एक दिन वो बहुत बड़ा बिजनेसमैन बनेगा। पढ़ाई के साथ-साथ वह शराब बेचने का भी काम करता है। उसकी मां ने हमेशा उसे सिखाया है कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। बस मां की इस बात को ध्यान रखकर शराब का तस्करी करते हुए वह बच्चा एक बड़ा हो जाता है। देखते-देखते ही वह गुजरात का एक बड़ा शराब माफिया बन जाता है। रईस का बेस्ट फ्रेंड सादिक (मो.जिशान अयूब) है, जो हमेशा उसके साथ रहता है। इसके बाद फिल्म में एंट्री होती है इंस्पेकटर जयदीप मजूमदार (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की, जिसकी एक ही मक्सद है रईस के धंधे को रोकना। फिल्म के संवाद काफी बेहतरीन है।
अभिनय:-
फिल्म में शाहरुख का एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह बेहतरीन डायलॉगबाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। एक बार फिर वह इस फिल्म में दर्शकों का जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी पुलिस अधिकारी के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है। अभिनय से लेकर उन्होंने संवादों को शानदार ढंग से पर्दे पर जिया है। पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान की बात करें तो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन वह कुछ ही सीन्स में नजर आई हैं। मो.जिशान अयूब 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस' के बाद एक फिर फिर इस फिल्म में जबरदस्त रोल में दिखे हैं।
डायरेक्शन:-
राहुल ढोलकिया ने 'रईस' को 90 के दशक का दिखाने के लिए पूरी मेहनत की है। इस फिल्म को देखते हुए कई जगहों पर आपको पुराने दौर की फिल्में भी याद आएंगी, जिसमें हर कोई हीरो के सामने आकर कमजोर हो जाता है। वहीं हीरो का अपनी मां की ओर बेइंतहा प्यार दिखाया गया है।
क्यों देखें:-
फिल्म में शाहरुख खान का होना उनके फैंस के लिए इसे देखना यही सबसे बड़ा कारण साबित होता है। वहीं इसमें आपको बेहतरीन डायलॉगबाजी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा एक साथ देखने को मिलेंगे। फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। सनी लियोन का 'लैला' अंदाज आपको दीवाना बना देगा।