Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपनी लव लाइफ पर बोली राधिका मदान, 'मैं कभी किश्तों में प्यार नहीं करती'

अपनी लव लाइफ पर बोली राधिका मदान, 'मैं कभी किश्तों में प्यार नहीं करती'

राधिका ने 2014 में टेलीविजन शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से अभिनय में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 2018 में 'पटाखा' से बड़े पर्दे पर कदम रखा।

Written by: IANS
Published : September 20, 2021 9:07 IST
radhika madan talks about her love life during ahead shiddat release latest news in hindi
Image Source : INSTA:RADHIKAMADAN अपनी लव लाइफ पर बोली राधिका मदान, 'मैं कभी किश्तों में प्यार नहीं करती'

अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म 'शिद्दत' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री राधिका मदान ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है। वह कहती है कि वह किश्तों में प्यार नहीं करती। एक स्पष्ट बातचीत में आईएएनएस से बात करते हुए, राधिका ने कहा, "मुझे हमेश शिद्दत वाला प्यार ही होता है।" राधिका ने कहा कि किश्तों वाला प्यार मेरे मैं है ही नहीं। नाप तोल के मैं प्यार कर ही नहीं सकती।

राधिका ने 2014 में टेलीविजन शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से अभिनय में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने 2018 में 'पटाखा' से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इरफान खान-स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' और वेब सीरीज 'रे' में उनके अभिनय की दर्शकों और आलोचकों ने समान रूप से प्रशंसा की।

लद्दाख में हैं सारा अली खान और राधिका मदान, प्रकृति का यूं उठा रही हैं लुत्फ, देखें Photos

26 वर्षीय अभिनेत्री का लक्ष्य स्क्रीन पर अपने हर किरदार के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ पूरी ईमानदारी के साथ किरदार निभाने की कोशिश करती हूं और मैं हर किरदार में अपना 200 प्रतिशत देने की कोशिश करती हूं। मैं बस हर किरदार को अपना सब कुछ देना चाहती हूं।

राधिका ने कहा कि यह रोमांचक भी हो जाता है क्योंकि अगर मैं अपने कम्फर्ट जोन में रहती हूं और वही करती हूं जो मैंने पहले किया है, तो मैं बस अपने कम्फर्ट जोन में रहूंगी और फिर मैं बढ़ना बंद कर दूंगी। मैं बस अंत तक बढ़ना चाहती हूं। मेरे जीवन का लक्ष्य यही है, और यही मुझे प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कहा कि आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में अलग-अलग चीजें सीखते हैं और मैं उन सीखों को अपने पात्रों में भी रखना पसंद करती हूं। मैं हर किरदार के साथ गहराई से उतरना चाहती हूं और मैं ऐसा करने की उम्मीद करती हूं।

फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी हैं। यह 1 अक्टूबर से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement