Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान, कहा- मेरे पास शब्द नहीं हैं...

अमिताभ बच्चन के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान, कहा- मेरे पास शब्द नहीं हैं...

'अंग्रेजी मीडियम' में राधिका के अलावा इरफान खान और करीना कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है।   

Written by: IANS
Published on: March 15, 2020 16:05 IST
radhika madan amitabh bachchan- India TV Hindi
अमिताभ बच्चन के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को हस्तलिखित संदेश भेज कर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके अभिनय की तारीफ की है। ऐसे में अभिनेत्री राधिका मदान का कहना है कि वह काफी भावुक और सम्मानित महसूस कर रही हैं। 

राधिका ने इंस्टाग्राम पर संदेश साझा किया है, जिसमें लिखा है, "मैं आपको इस फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में आपके अभिनय की प्रशंसा करते हुए लिख रहा हूं। मैंने कल वह फिल्म देखी और आपको संदेश लिखने से खुद को नहीं रोक पाया। बहुत ही संजीदा और संतुलित परफॉर्मेस दिया आपने। आपको समृद्धि और सफलता मिले।"

कोरोनावायरस के चलते इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की दूसरे दिन भी हुई कम कमाई

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं या लिखूं..मेरे पास शब्द नहीं हैं और बहुत बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। अमिताभ बच्चन सर मेरे लिए यह सम्मान की तरह है, जो मिला है। मैं हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज के बाद अपने दरवाजे की घंटी बजने की कल्पना करती थी, सोचती थी कि दरवाजे पर बाहर खड़ा कोई व्यक्ति यह कह रहा है कि 'अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है' और उसके ठीक बाद मैं बेहोश हो जाती थी।"

अभिनेत्री ने कहा कि यह संदेश और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

कोरोनावायरस के कारण रविवार को जलसा के बाहर फैंस से नहीं मिलेंगे अमिताभ बच्चन

बता दें कि 'अंग्रेजी मीडियम' में राधिका के अलावा इरफान खान और करीना कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement