Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए राधिका आप्टे ने क्या कहा रजनीकांत के बारे में

जानिए राधिका आप्टे ने क्या कहा रजनीकांत के बारे में

राधिका आप्टे जल्द ही तमिल फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत के साथ नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में एक इवेंट पर रजनीकांत के बारे में काफी बातें की हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : April 26, 2016 13:15 IST
rajinikanth
rajinikanth

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों अपनी तमिल फिल्म कबाली को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में वह रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। रजनीकांत ने अपने अभिनय के दम पर हिन्दी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया है कि आज हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। इस बार राधिका को यह मौका मिला है उन्होंने फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया और साथ उनकी तारीफों के पुल भी बांधे। अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत जैसा कोई और नहीं है।

इसे भी पढ़े:- आखिर क्या है राधिका आप्टे की खुशी का राज

सोमवरा की शाम अपनी आगामी फिल्म 'फोबिया' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राधिका ने पत्रकारों से कहा, "रजनी सर के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था। यकीनन यह मेरी जिंदगी के बेहतरीन अनुभवों में से एक है। यह काफी प्रेरणादायक रहा। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं। उनके जैसा कोई और नहीं है।" इस फिल्म में राधिका उनकी पत्नी का किरदार निभाती हुए नजर आएंगी।

वहीं दूसरी तरफ पा. रंजीत के निर्देशन में बनी इस तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उनका किरदार असल जिंदगी में चेन्नई के डॉन कहे जाने वाले कबालीश्वरन से प्ररित है।

राधिका ने कहा, मलेशिया में शूटिंग काफी अच्छी रही। शूटिंग पूरी हो चुकी है और डबिंग का काम चल रहा है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा दिनेश, धनसिका, प्रकाश राज, गजाराज और कलइरसन भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement