कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लोगों की स्थिति दयनीय होती नजर आ रही है। देश के अलग अलग हिस्सों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीज बेड्स और ऑक्सीजन लिए तरस रहे हैं। दवाइयों के जमाखोरी की घटनाएं आम हो गई है। ऐसे में लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं, और हर संभव अपनी मदद कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो गई हैं और अपने स्तर से लोगों की मदद कर रही हैं। सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो शांति मुकुंद अस्पताल सीईओ डॉ. सुनील सागर बता रहे हैं कि ऑक्सीजन का इतना संकट है कि मरीज़ों की जान पर बन आएगी।डॉ. सागर कहते हैं कि जो मरीज़ डिस्चार्ज हो सकते हैं, डिस्चार्ज करने के लिए हमने डॉक्टरों से कह दिया है। हमारे पास बस दो घंटे की ऑक्सीजन बची है। मरीज़ मारे जाएंगे। इन बातों को कहने के साथ डॉ. सागर भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन ने मदद का वादा किया।
इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया, ''यह दिल तोड़ देने वाला है, हर जगह ऑक्सीजन का संकट है। मैंने इस अस्पताल के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन दिल्ली से मुंबई तक इसे पहुंचाने का कोई तरीका नहीं है। कृपया कोई रास्ता खोजने में मदद करें।''
सुष्मिता सेन के इस ट्वीट के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे जबकि कुछ लोगों ने सवाल किया कि ऑक्सीजन के न मिलने की समस्या हर जगह है, आप इसे दिल्ली क्यों भेज रही हैं, जबकि इसे मुंबई के ही अस्पताल में फर्ती लोगों के लिए भेज देती।
इस ट्वीट पर सुष्मिता सेन ने कहा, ''क्योंकि मुंबई में अभी भी ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध हैं, इसलिए मैं ऐसा करना चाहती हूं। दिल्ली को इसकी आवश्यकता है, विशेष रूप से इन छोटे अस्पतालों की, इसलिए यदि आप कर सकते हैं तो मदद करें।''